बिहार के सभी जिलों में चलेंगे ऑटो और ई-रिक्शा, किन्तु इस जोन में अनुमति नहीं

केंद्र सरकार के द्वारा देश में चौथे चरण के lockdown में एक विशेष छूट दी गई है। परिवहन विभाग ने क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में चर्चा के बाद यह फैसला लिया है कि बिहार के सभी जिलों में ऑटो और ई रिक्शा का परिचालन शुरू किया जायेगा।

कंटेन्मेंट जोन में नही लागू होंगे आदेश

कंटेनमेंट जोन को छोड़कर बाकी इलाकों में ऑटो और रिक्शा चलाने पर कोई रोक नहीं होगी.
हालांकि ऑटो और रिक्शा के परिचालन को लेकर परिवहन विभाग ने विशेष गाइडलाइन भी जारी की है. इस गाइडलाइन में स्पष्ट तौर पर कहा गया है कि ऑटो या ई-रिक्शा के अंदर एक सवारी को बैठाने की ही मंजूरी दी जाएगी.

दिल्ली जैसे ऑड-इवेन

ऑटो और ई-रिक्शा के परिचालन में ट्रैफिक ज्यादा ना बढ़े इस लिहाज दिल्ली के जैसा ऑड-इवेन नियम लगाया गया है. सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को ऑड नंबर वाले वाहन चलेंगे. जबकि मंगलवार, गुरुवार, शनिवार और रविवार को इवेन नंबर की गाड़ियों को चलने की अनुमति दी गई है.