Omicron ने बढ़ाई गुजरातवासियों की चिंताएं ..

कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते मामलो के बीच गुजरात सरकार ने राज्य के आठ प्रमुख शहरों में नाइट कर्फ्यू लगाने का नया आदेश जारी कर दिया है। यह नाईट कर्फ्युं 31 दिसंबर तक के लिए बढ़ा दि गई है। नया आदेश पारित होने के बाद नाइट कर्फ्यू अब 31 दिसंबर तक लागू रहेगा।

समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि आठ शहरों में देर रात एक बजे से सुबह पांच बजे तक रात का नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा। सरकारी अधिसूचना से मिली जानकारी के अनुसार, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत, वडोदरा, जामनगर, भावनगर, गांधीनगर और जूनागढ़ शहरों में भी नाइट कर्फ्यू के तारीखों में इजाफा कर दिया गया है और ये अब 1 से 31 दिसंबर तक लागू रहेगा। विज्ञप्ति के अनुसार, इन शहरों में दुकान, सैलून रात 12 बजे तक खुल सकेंगे जबकि रेस्तरां को आधी रात तक खुले रहने की इजाजत है लेकिन वे 75 फीसदी क्षमता के साथ ही खुले रहेंगे।