कोरोना के पिछले 24 घंटे में 328 नए मामले आए सामने, अबतक 50 की मौत, संक्रमित मरीजो की संख्या पहुंची 1965

देश में कोरोना संक्रमित की संख्या लगातार बढ़ रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना वायरस से अब तक 50 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में 328 नए केस सामने आए हैं. देश में कोरोना के अब तक 1965 केस हैं. वहीं 151 मरीज इलाज के बाद ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 12 लोगों की मौत हुई है।

तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित

लव अग्रवाल ने बताया कि देशभर में तलबीगी जमात से जुड़े 400 लोग कोरोना से संक्रमित हैं. वहीं, 1804 लोगों को क्वारनटीन किया गया है.लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई अभी चल रही है. सभी को इसमें सहयोग की जरूरत है. सभी धर्म के लोग सोशल डिस्टेंस का पालन करें. लॉकडाउन का राज्य सरकारें सख्ती से पालन कराएं. मुंबई के धारावी में कोरोना से एक मौत हुई है, जिसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया है।

9000 तब्लीगी जमात में 1306 विदेशी

गृह मंत्रालय के संयुक्त सचिव पुण्य सलीला ने कहा कि  9000 तब्लीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके कॉन्टैक्ट की पहचान की है और सभी को क्वारंटीन में रखा गया है। इन 9000 लोगों में से 1306 विदेशी हैं और बाकी भारतीय हैं।

लॉकडाउन के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई का आदेश

केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने सभी राज्यों के मुख्य सचिवों को पत्र लिखकर लॉकडाउन के उपायों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। पत्र में कहा गया है, ‘डीएम अधिनियम और आईपीसी के तहत दंडात्मक प्रावधानों को व्यापक रूप से परिचालित किया जाए।