कोरोना का कहर, मध्यप्रदेश में 300 से ज्यादा अखबारों का प्रकाशन बंद

महामारी कोरोना का कहर गहराता हीं जा रहा है। इसके कहर से समाचार जगत पर भी खास प्रभाव पड़ा है। भारत में इस वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण अखबारों के विज्ञापनों में भारी गिरावट आयी है। इस वजह से मध्य प्रदेश के 300 से अधिक छोटे एवं मझोले समाचापर पत्रों का प्रकाशन अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है।

यातायात की सुविधा न मिलने के कारण बंद हुए अखबार

मध्य प्रदेश के जनसंपर्क विभाग ने बुधवार को बताया कि यातायात की सुविधा न मिल पाने की स्थिति और विज्ञापनों में भारी कमी आने के कारण अस्थायी रूप से यह कदम उठाया गया है। मंदी की वजह से फिलहाल अखबार मालिकों ने समाचार पत्र छापने बंद कर दिये हैं। लॉकडाउन से पहले इनमें से अधिकांश समाचार पत्र राज्य के विभिन्न जिला मुख्यालयों से प्रकाशित हुआ करते थे।

लोगों में अखबार के द्वारा कोरोना फैलने का डर

विभाग के अधिकारी ने बताया कि लोगों में यह भी डर है कि अखबारों के द्वारा भी वे कोरोना से संक्रमित हो सकते हैं। हांलाकि विश्व स्वास्थ्य संगठन बार-बार यह कह रहा है कि समाचार पत्रों के द्वारा इसका संक्रमण बढ़ने का खतरा लेश मात्र हीं है।