डोनाल्ड ट्रंप के भारत यात्रा पर होने वाले खर्च पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, प्रियंका गांधी ने पूछा-सरकार ने कितना पैसा दिया ?

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत आगमन को लेकर अहमदाबाद में भव्य तैयारी चल रही है वहीं कांग्रेस ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा पर होने वाले खर्च को लेकर सवाल उठाया है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप के भारत आगमन पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं. लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. प्रियंका गांधी ने कहा कि देश की जनता को यह जानने का हक है कि सरकार ने इस समिति को कितना पैसा दिया है.

किस मंत्रालय ने दिया कितना पैसा ?

प्रियंका गांधी ने शनिवार को ट्वीट किया, ’राष्ट्रपति ट्रंप के आगमन पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो रहे हैं. लेकिन ये पैसा एक समिति के जरिए खर्च हो रहा है. समिति के सदस्यों को पता ही नहीं कि वो उसके सदस्य हैं. क्या देश को ये जानने का हक नहीं कि किस मंत्रालय ने समिति को कितना पैसा दिया? समिति की आड़ में सरकार क्या छिपा रही है?’

स्कूली बच्चों को लाइन में किया जाएगा खड़ा

कांग्रेस ने सवाल उठाया कि डोनाल्ड ट्रंप की अहमदाबाद की प्रस्तावित यात्रा को कौन कौन लोग मैनेज कर रहे हैं. सरकार ने ’ट्रंप नागरिक अभिनंदन समिति’ द्वारा यात्रा मैनेज किए जाने की बात कही है. कांग्रेस ने कहा, “हमें पता चला है कि स्कूलों, कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के लिए एक कोटा निर्धारित किया गया है. जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के आगमन के लिए स्कूली बच्चों को भी लाइन में खड़ा किया जाएगा. प्रत्येक ब्लॉक से करीब 100 शिक्षकों को बुलाया गया है. सभी होर्डिंग जो लगाई गई हैं, वे किसी कमेटी की नहीं हैं.

कांग्रेस ने कहा कि तीन चीजों को ध्यान में रखे जाने की जरूरत है, जिसमें संप्रभुता, स्वाभिमान व देश का राष्ट्रीय हित शामिल है. उन्होंने कहा, “इस तरह के दौरे गंभीर होने चाहिए और अपनी छवि को बढ़ावा देने के लिए नहीं होने चाहिए.” ट्रंप 24 और 25 फरवरी को भारत दौरे पर आ रहे हैं.

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने सवाल पूछा है कि अहमदाबाद में ट्रंप के स्वागत के लिए पैसा कहां से आ रहा है ये सच सामने आना चाहिए. कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि ट्रंप के स्वागत में भारत इतना खर्च कर रहा है फिर भी ट्रंप ने हिन्दुस्तान के साथ ट्रेड डील करने से इनकार कर  दिया है. ट्रंप ने कहा था कि मोदी उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन इस वक्त भारत के साथ ट्रेड डील नहीं करेंगे.