महाराष्ट्र में फिर लग सकता है लॉकडाउन ? कांग्रेस विधायक रावसाहेब की कोरोना से मौत, प्रयागराज के पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता का भी कोरोना से मौत

देश में पिछले 24 घंटे में कोविड 19 के 1,45,384 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,32,05,926  हो गई है. 794 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,68,436 हो गई है. वहीं महाराष्ट्र में कोरोना की दूसरी लहर से संक्रमितों की संख्या में काफी इजाफा हो रहा है. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर लगाम लगाने के लिए उद्धव सरकार ने राज्य के कई शहरों में नाइट कर्फ्यू और पूरे राज्य में आज यानी शनिवार से वीकेंड लॉकडाउन लगा दिया है। वहीं उद्धव सरकार के दो मंत्रियों ने राज्य में कोरोना वायरस पर नियंत्रण पाने के लिए पूर्ण लॉकडाउन लगाए जाने की बात कही है

राज्य में लॉकडाउन लगाने पर बन सकती है सहमति

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे शनिवार को सर्वदलीय बैठक में चर्चा करेंगे। इस बैठक में राज्य में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर भी सहमति बन सकती है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा कि महाराष्ट्र लॉकडाउन की ओर बढ़ रहा है। वहीं राहत और पुनर्वास मंत्री विजय वादीतिवार ने कहा कि महामारी से निपटने के लिए इस तरह के कदम उठाए जाने की जरूरत है

कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कोरोना से निधन

वहीं कांग्रेस विधायक रावसाहेब अंतापुरकर का कोरोना से निधन हो गया है. बता दें कि 55 वर्षीय अंतापुरकर नांदेड़ जिले के डेगलुर से विधायक थे. उनकी तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मुंबई ले जाया गया था. कल रात उनका निधन हो गया.

पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता की भी कोरोना से मौत

प्रयागराज के उद्योगपति व पूर्व सांसद श्यामाचरण गुप्ता का शुक्रवार की रात को निधन हो गया है। कोरोना संक्रमित पूर्व सांसद दिल्ली के मैक्स अस्पताल में भर्ती थे। इलाज के दौरान उन्होंने आखिरी सांस ली। पूर्व सांसद के भतीजे अनिल अग्रहरि ने उनके निधन की पुष्टि की।