सीएम नीतीश कुमार लॉ एंड ऑर्डर पर कर रहे समीक्षा बैठक, हाईलेवल मीटिंग के बाद भी प्रदेश में बढ़ रही आपराधिक घटनाएं

बिहार में लॉ एंड ऑर्डर काफी खराब हो गई है. प्रदेश में लगातार लूट, हत्या की घटनाएं बढ़ती जा रही है.  व शराबबंदी पर हाईवेल मीटिंग हो रही  है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एक अणे मार्ग स्थित अपने आवास पर लॉ एंड ऑर्डर को लेकर समीक्षा बैठक कर रहे हैं. मुख्यमंत्री बिहार के डीजीपी के साथ-साथ मुख्य सचिव और अन्य वरीय अधिकारियों के साथ लॉ एंड ऑर्डर को लेकर एक हाई लेवल मीटिंग कर रहे हैं. नेक संवाद में इस बैठक का आयोजन किया जा रहा है.

इसके पहले नीतीश कुमार सत्ता संभालते ही लॉ एंड ऑर्डर पर हाईलेवल मीटिंग की थी. सीएम ने लॉ एंड ऑर्डर बनाए रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया था. लेकिन प्रदेश की हालात जस के तस बना हुआ है.

लॉ एंड ऑर्डर पर नीतीश पर उठा सवाल

मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालने के बाद नीतीश कुमार ने लॉ एंड ऑर्डर व शराबबंदी पर हाईलेवल मीटिंग की थी और अफसरों को साफ लहजे में चेताया था कि अपराध को बर्दाश्त नहीं करेंगे। साथ ही सीएम नीतीश ने शराबबंदी फेल करने में लगे अफसरों पर नकेल कसने को कहा था। लेकिन हालात जस के तस बना हुआ है.