बड़ी खबर आ रही है दरभंगा से, जहां दिनदहाड़े ज्वेलरी दुकान में भीषण लूटपाट हुई है. नगर थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी के दुकान में अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। घटना के बाद से इलाके के दुकानदारों में दहशत का माहौल व्याप्त है। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस कोल लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है
दहशत फैलाने के लिए 25 से 30 राउंड की फायरिंग
अपराधियों ने दिनदहाड़े शहर के एक बड़े स्वर्ण व्यवसायी सुनील लट के दुकान में लूटपाट मचाया और फिर दहशत फैलाने के लिए 25 से 30 राउंड की फायरिंग की। दुकान मालिक की मानें तो लगभग 5 करोड़ से ज्यादा की लूट की बात कही गई. बताया जा रहा है कि अपराधी 8 से 10 की संख्या में थे और लूट के बाद दहशत फैलाने के लिए ताबड़तोड़ फायरिंग भी की। घटना 10 बजकर 25 मिनट पर हुई है। जानकारी के मुताबिक नगर विधायक संजय सरावगी के घर से 100 गज की दूरी पर घटना को अंजाम दिया गया है
बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने सुशासन पर उठाया सवाल
दरभंगा में स्वर्ण कारोबारी से करोड़ों की लूट की घटना के बाद बीजेपी बिहार में सुशासन पर सवाल खड़े कर रही है. बिहार में भले ही बीजेपी सत्ता में शामिल हो. स्थानीय विधायक संजय सरावगी ने प्रशासन को फेल बताया है.घटना के बाद मौके पर पहुंचे बीजेपी विधायक ने जिले के एसपी के सामने अपनी नाराजगी भी जताई
You must be logged in to post a comment.