पटना में भी कोरोना वॉरियर्स का सम्मान, एनएमसीएच व पटना एम्स अस्पताल पर होगी फूलों की बारिश

बिहार में कोरोना मरीजों को ठीक करने वाले एनएमसीएच व एम्स के डॉक्टर, नर्स, पारा मेडिकल स्टाफ समेत सभी कोरोना वॉरियर्स पर वायु सेना का विशेष विमान आज फूल बरसाएगा। सेनाएं देश भर में कोरोना योद्धाओं को सलामी देंगी। लड़ाकू विमान फ्लाई पास्ट करेंगे, सेना के बैंड अस्पतालों में धुन बजाएंगे और आसमान से फूल बरसाए जाएंगे। समुद्र में युद्धपोत रौशन होंगे।

पूरे देश के अस्पतालों पर फूलों की बारिश

एनएमसीएच व पटना एम्स अस्पताल पर रविवार को फूलों की बारिश होगी. यह कोरोना वॉरियर को सम्मान देने के लिए किया जा रहा है. कोरोना वायरस से जान की बाजी लगाकर अभी मेडिकल टीम लगातार लड़ रही है. अपने और अपने परिवार की चिंता को छोड़ अभी कोरोना पीड़ितों को जीवनदान देने के कार्य में मुस्तैदी से जुटे हुए हैं. विदित हो कि पूरे देश में वायुसेना उन तमाम अस्पतालों पर फूलों की बारिश करने वाली है, जहां कोरोना वायरस के संक्रमितों का इलाज चल रहा है. पटना जिला में एनएमसीएच व पटना एम्स का चयन किया गया है.