देश में फिर बढ़ने लगे कोरोना के मामले, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 26,291 नए मामले, नागपुर में आज से पूर्ण लॉकडाउन

देश में एक बार फिर कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. एक दिन में कोरोना के आंकड़े 25 हजार पार कर गये. जो बीते 84 दिनों में एक दिन में आया सबसे ज्यादा आंकड़ा है. दिल्ली में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. वहीं नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. देश के सात राज्यों में करीब 90 फीसदी कोरोना के नये केस सामने आ रहे है. इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है.

पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़े के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 26,291 नए मामले सामने आए. इसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,13,85,339 हो गई है. वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना से 118 लोगो की मौत हुई है. जिसके बाद कुल मौतों की संख्या 1,58,725 हो गई है. वहीं, देशभर में सक्रिय मामलों की कुल संख्या अब 2,19,262 है.

महाराष्ट्र में एक महीने में ही ढाई लाख मरीज बढ़े

महाराष्ट्र में कोरोना की रफ्तार सबसे तेज है। रविवार को राज्य में 16,620 लोग पॉजिटिव पाए गए। इससे पहले 30 सितंबर को 18,317 नए संक्रमित मिले थे। बीते एक महीने में ही यहां ढाई लाख मरीज बढ़े हैं। 14 फरवरी तक यहां 20 लाख 64 हजार लोग संक्रमित हो चुके थे, जबकि 14 मार्च को यह आंकड़ा 23 लाख 14 हजार पर पहुंच गया है। इनमें से 94,686 सिर्फ 7 दिन में ही पॉजिटिव पाए गए हैं।

नागपुर में पूर्ण लॉकडाउन

महाराष्‍ट्र के नागपुर में कोरोना के आंकड़े में तेजी से इजाफा हुआ है. 12 मार्च के बाद रेकॉर्ड स्तर पर यहां नए केसेज दर्ज हुए है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए पूरे नागपुर में पूर्ण रूप से लॉकडाउन लगा दिया गया है. हालांकि, जरूरी सेवाओं को इससे मुक्त रखा गया है

दिल्ली में शनिवार को 407 लोग कोरोना संक्रमित मिले

दिल्ली में शनिवार को 407 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 350 मरीज ठीक हुए और 2 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 6.43 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें 6.30 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 10,941 मरीजों की मौत हो गई। 2,262 का इलाज चल रहा है। दिल्ली में कोरोना के कारण अबतक 104141 लोगों की जान जा चुकी है

केरल में रविवार को 1,792 लोग कोरोना संक्रमित

केरल में रविवार को 1,792 लोग कोरोना संक्रमित मिले और 3,238 मरीज ठीक हुए और 15 की मौत हो गई। राज्य में अब तक 10.91 लाख लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। इनमें से 10.57 लाख ठीक हो चुके हैं, जबकि 4,397 संक्रमितों ने जान गंवाई है। 29,474 मरीजों का इलाज चल रहा है।