दिल्ली के कथित शराब घोटाला मामले में सीएम अरविंद केजरीवाल को राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया गया है। कोर्ट ने सीएम केजरीवाल की रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी है। इससे पहले कोर्ट में 39 मिनट सुनवाई चली। केजरीवाल ने खुद अपने केस की पैरवी की। वे ऐसा करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री हैं।
प्रवर्तन निदेशालय ने कोर्ट को बताया है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की पत्नी से जब्त सेल फोन की जांच की जा रही है। वहीं, ईडी ने कहा है कि 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल के घर की तलाशी के दौरान उनके चार डिजिटल डिवाइस जब्त किए गए थे और उनसे कोई डेटा नहीं लिया गया। क्योंकि केजरीवाल ने अपने वकीलों से बातचीत करने के बाद पासवर्ड लॉगिन क्रेडेंशियल देने के लिए समय मांगा है।
ईडी ने कहा कि गोवा के आम आदमी पार्टी के नेताओं के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। हमें उन लोगों से अरविंद केजरीवाल का सामना करना है। पूछताछ भी करनी है। इसलिए न्यायिक हिरासत की और जरूरत है। दरअसल, आप गोवा अध्यक्ष अमोल पालेकर, रामाराव वाघा और दो अन्य को ईडी ने तलब किया गया है
You must be logged in to post a comment.