कोरोना के कारण टला राज्यसभा चुनाव, 26 मार्च को होना था मतदान

कोरोना वायरस का असर राज्य सभा चुनाव पर भी पड़ रहा है। चुनाव आयोग ने राज्यसभा चुनाव को टालने का फैसला किया है। राज्यसभा की 55 पर चुनाव का ऐलान किया गया था, जिसमें से 37 सीटों पर प्रत्याशी निर्विरोध जीत गए हैं, लेकिन 18 सीटों के लिए 26 मार्च को मतदान होना था. जिसे फिलहाल टाल दिया गया है.

चुनाव आयोग की बैठक में फैसला

चुनाव आयोग ने आज हुई बैठक के बाद राज्यसभा चुनाव मतदान को टालने का फैसला किया. आयोग का कहना है कि देश में अभी हालात ठीक नहीं हैं। अभी हर जगह लोगों को इकट्ठा होने से रोका जा रहा है. ऐसे में चुनाव को टाला जाता है.

18 सीटों पर होना था मतदान

बाकी 18 सीटों पर मतदान होना था. इसमें गुजरात और आंध्र प्रदेश में चार-चार, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तीन-तीन, झारखंड में दो और मणिपुर एवं मेघालय में एक-एक सीट शामिल है.बिहार में 5 उमीदवार निर्विरोध निर्वाचित हुए थे जिसमें JDU, RJD के 2 और BJP के 1 उम्मीदवार निर्वाचित हुए थे।