मात्र 12 दिन में 50 हजार से एक लाख के पार हुआ कोरोना मरीजों का आंकड़ा, पहले 10 हजार केस में लगे थे 75 दिन

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी देखा जा रहा है. अब देश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा एक लाख के पार पहुंच चुका है. वहीं देश में कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए लॉकडाउन लागू है. हालांकि लॉकडाउन में भी कोरोना वायरस का संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है और नतीजा यह हुआ कि मात्र 12 दिन के अंदर ही कोरोना मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है.

25 मार्च से शुरू हुआ लॉक डाउन

देश में लॉकडाउन के दौरान भी कोरोना वायरस रफ्तार कम नहीं हो रहे हैं। 25 मार्च से शुरू हुए देशव्यापी लॉकडाउन का अब चौथा चरण जारी है. वहीं अब देश में कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या एक लाख के आंकड़े को भी छू चुकी है. देश में अभी कुल मामलों की संख्या एक लाख 1 हजार 139 है.

10,000 केस होने में लगे 75 दिन

भारत में शुरुआती 10,000 केस होने में 75 दिन लगे. हालांकि इसके बाद कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा तेजी से बढ़ा है. हर दिन कोरोना वायरस के मरीजों की तादाद में बढ़ोतरी देखी गई है. शुरुआती 10 हजार केस आने के बाद भारत में 10 हजार से 20 हजार केस होने में महज 8 दिन का ही वक्त लगा. 25 मार्च से पहला लॉकडाउन शुरू हुआ था. तब देश में कोरोना वायरस के 606 संक्रमित मरीज थे. इसके बाद पहला लॉकडाउन 14 अप्रैल को खत्म हुआ है. वहीं जब 15 अप्रैल को देश में दूसरा लॉकडाउन शुरू हुआ तब देश में कोरोना के कुल 11439 मामलों की पुष्टि हो चुकी थी

तेजी से बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या

भारत में कोरोना की बढ़ती रफ्तार का आकलन इससे ही लगाया जा सकता है कि भारत में कोरोना वायरस के 20 हजार से 30 हजार मामले होने में 7 दिन का वक्त लगा. वहीं 30 हजार से 40 हजार होने में 4 दिन, 40 हजार से 50 हजार होने में 4 दिन, 50 हजार से 60 हजार होने में 3 दिन, 60 हजार से 70 हजार होने में 2 दिन और 70 हजार से 80 हजार होने में तीन दिन का वक्त लगा.