COVID-19 अपडेट : बीते 26 दिनों में सक्रिय मरीजों की संख्या में 15 फीसदी गिरावट, लगातार 10वें दिन 80 हजार से कम मरीज मिले

देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 71 लाख के पार हो गया है। रविवार को 67 हजार 789 केस आए। यह लगातार 10वां दिन था जब नए केस 80 हजार से कम रहे। यह भी राहत की बात है कि संक्रमितों से ज्यादा 71 हजार 564 मरीज ठीक हो गए। रिकवरी का आंकड़ा बढ़ने से एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं। बीते 26 दिनों में इसमें 15% की गिरावट आई है। ये 16 सितंबर को 10.17 लाख के पीक पर थे, जो अब 8.61 लाख पर पहुंच गए हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार मंत्रालय द्वारा सोमवार सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 66,732 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 71,20,539 हो गए हैं। इसी अवधि में 816 और लोगों की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,09,150 हो गई है। संक्रमणमुक्त हुए लोगों की संख्या 60 लाख से अधिक हो गई है।

61,49,536 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हो गए हैं या उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है या वे देश छोड़कर चले गए हैं। रविवार को कोरोना के 74,383 नए मामले दर्ज किए गए थे। सोमवार को नए मामलों में कमी आई। वहीं मृतकों की संख्या भी रविवार की तुलना में सोमवार को कम है।

भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख, 16 सितंबर को 50 लाख और 28 सितंबर को 60 लाख के पार चले गए थे।