देश में कोरोना मरीजों की संख्या में कमी, पिछले 24 घंटे में मिले 37975 संक्रमित, 480 लोगों ने गंवाई जान

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में बड़ी कमी देखने को मिली है। कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 91,77,841 हो गयी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के कुल 37,975 नये मामले सामने आये हैं. वहीं अब तक देश में कोरोना संक्रमण से 1,34,218 लोगों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में कोरोना से 480 मरीजों की मौत हुई है. अब तक देश में 86,04,955 कोरोना से ठीक हो चुके हैं. वहीं एक्टिव केस की संख्या 4,38,667 है

कोरोना संक्रमितों की संख्या 91,77,841 हुई

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 37,975 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोविड-19 के चलते जान गंवाने वाले मरीजों की संख्या 480 रही है। वहीं, देश में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 91,77,841 हो गई है।

पिछले 24 घंटे में 42,314 मरीजों ने दी वायरस को मात

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में संक्रमणमुक्त होने वाले मरीजों की संख्या बढ़कर 86,04,955 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 42,314 मरीजों ने वायरस को मात दी है और अस्पताल से घर लौटे हैं। वहीं, देश में सक्रिय मामलों की संख्या पांच लाख से नीचे बनी हुई है।

दिल्ली में कोरोना के 4,454 नए मामले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण के 4,454 नए मामले सामने आये जबकि पिछले 24 घंटे में 7,216 लोग रिकवर हुए. वहीं पिछले 24 घंटों में 121 मौतें हुईं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,34,317 हो गयी है. अब तक कुल 4,88,476 कोरोना से ठीक हो चुके हैं. जबकि एक्टिव केस की संख्या 37,329 हो. दिल्ली में कोरोना से मरनेवालों की संख्या 8,512 हो गयी है