ट्रिपल मर्डर: तेजस्वी ने नीतीश सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा, गोपालगंज जाने के लिए राबड़ी आवास से निकलते ही प्रशासन ने तेजस्वी को रोका

गोपालगंज में हुए ट्रिपल मर्डर को लेकर तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. पटना डीएम के मना करने के बाद भी तेजस्वी यादव गोपालगंज जाने के लिए राबड़ी आवास से निकले लेकिन प्रशासन ने उन्हें गोपालगंज जाने से रोक दिया.

जिला प्रशासन ने तेजस्वी को नहीं दी है अनुमति

कोरोना वायरस को लेकर जारी लॉक डाउन के कारण तेजस्वी ने पटना जिले प्रशासन से गोपालगंज जाने की अनुमति मांगी थी लेकिन पटना जिला प्रशासन ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी है. इसको लेकर पटना जिला प्रशासन ने तेजस्वी अनुमति नहीं मिलने पाला लेटर रिसीव करवा दिया है. जिला प्रशासन के अधिकारियों ने राबड़ी आवास पर पटना DM के आर्डर को रिसीव कराया, लेटर में गोपालगंज जाने की अनुमति नही देने का है उल्लेख है.

राबड़ी आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात

तेजस्वी यादव गोपालगंज में ट्रिपल मर्डर को लेकर पीड़ित परिवार से मिलने गोपालगंज जाना चाहते हैं लेकिन पटना के डीएम ने लॉकडाउन का हवाला देते हुए इसकी अनुमति नहीं दी है. इसके बाद राबडी आवासी पर के आवास पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.