यस बैंक संकट से परेशान हैं तो घबराएं नहीं, RBI ने कही है ये बात…

यश बैंक पर आरबीआई के द्वारा गुरूवार को यश बैंक पर पाबंदी लगाये जाने के बाद आधी रात से ही उपभोक्ता परेशान हो गये। रातों-रात एटीएम के पास अपने पैसे निकालने के लिए भागे। लंबी कतारों में खड़े ग्राहकों को कहीं मशीनें बंद पड़ी मिलीं तो कहीं एटीएम में कैश नहीं था। यस बैंक के ग्राहकों की मुसीबत और बढ़ गई जब उन्हें इंटरनेट बैंकिंग सिस्टम के जरिये ट्रांजैक्शन करने में भी असुविधा झेलनी पड़ी।

आरबीआई ने निकासी सीमा 50 हजार की

आपको बता दें कि आरबीआई ने बैंक के निदेशक मंडल को भंग करते हुए प्रशासक नियुक्त कर दिया है। केंद्रीय बैंक ने अगले आदेश तक बैंक के ग्राहकों के लिए निकासी की सीमा 50,000 रुपये तय कर दी है। इसके बाद से ही यस बैंक के ग्राहकों में घबराहट का माहौल है और वे एटीएम के चक्कर काट रहे हैं।

आरबीआई ने दिया ये आश्वासन

बैंक के डूब जाने को लेकर आरबीआई ने बैंक के ग्राहकों को आश्वासन दिया है। सूत्रों के हवाले से खबर है कि आरबीआई ने बैंक संकट से निपटने की तैयारी कर रहा है, और जल्द हीं इससे उबरा जा सकता है।