सीएम नीतीश से मिलने एक अणे मार्ग पहुंचे लालू-तेजस्वी, मुलाकात के बाद डिप्टी CM बोले-सरकार में ऑल इज वेल

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद अपने छोटे बेटे और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के साथ  आज सुबह सुबह सीएम आवास एक अणे मार्ग पहुंचे। दोनों नेता सीएम नीतीश कुमार से मिले। करीब 45 मिनट तक तीनों नेताओं के बीच बातचीत हुई। मुलाकात के बाद दोनों नेता मुस्कराते हुए निकले। तेजस्वी ने कहा कि सरकार में ऑल इज वेल।

बिहार की सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद के सीएम हाउस जाने के बाद बिहार की सियासत के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। मुलाकात को लेकर तेजस्वी ने कहा कि काम को लेकर मुलाकात होती रहती है। बिहार में बीजेपी का हारना तय है। इसमें कोई संदेह नहीं है।

गठबंधन पूरी तरह से एकजूट

वहीं नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद डिप्टी सीएम ने कहा कि सरकार में हैं तो काम को लेकर मुलाकात होती रहती है। हमारी सरकार लगातार जनता के लिए काम कर रही है। जब से महागठबंधन बना है तब से बीजेपी बेचैन है। गठबंधन पूरी तरह से एकजूट है। लोकसभा चुनाव में भाजपा को हारना तय है। सियासी उलटफेर को लेकर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है। ऐसी कोई बात नहीं है। हमारी सरकार मजबूती से चल रही है। बीजेपी बार-बार अफवाह फैला रही है।