जम्मू-कश्मीर : नगरोटा में ढ़ेर हुए 3 आतंकी, हथियारों का जखीरा बरामद

आतंकवादियों के मंसूबे एक बार फिर नाकाम हो गये हैं। जम्मू-कश्मीर के नगरोटा में सुरक्षाकर्मियों ने 3 आतंकियों को ढ़ेर कर दिया है। आपको बता दें कि ट्रक में छिपकर आतंकवादी घाटी में प्रवेश करने की कोशिश में थे और टोल प्लाजा के पास सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाया था। वहीं इस घटना के बाद जम्मू-श्रीनगर हाइवे को बंद कर दिया गया है। इधर सुरक्षाकर्मियों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है। इसे लेकर उधमपुर स्कूल भी बंद कर दिया गया है। आपको बता दें कि इस घटना में एक जवान भी घायल हो गया है।

सुबह 5 बजे की घटना

जम्मू के आईजी मुकेश सिंह ने बताया, ’आज सुबह करीब 5 बजे पुलिस ने चेकिंग के लिए ट्रक रोक दिया, आतंकी ट्रक के अंदर से गोलीबारी की। एक पुलिस अधिकारी भी घायल हो गया। इलाके में 4 आतंकियों के छिपे होने की आशंका थी। इलाके को खाली करा दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है।

आतंकी नये संगठन का हिस्सा

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने कहा, ’ये आतंकी नए घुसपैठिए संगठन का हिस्सा थे और श्रीनगर जा रहे थे। इस बात के कयास लगाए जा रहे हैं कि इन्होंने कठुआ, हीरानगर सीमा से घुसपैठ किया है।