शास्त्री नगर की घटना ने खोली बिहार में शराब बंदी की पोल।

शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने सोमवार देर रात केसरी नगर स्थित होटल शुभयात्रा ओयो में छापेमारी की। जिसके दौरान शराब के साथ टूर एंड ट्रेवेल्स के संचालक पूर्णेंदू और उसके महिला मित्र जूली को गिरफ्तार किया है। मेडिकल जांच में पुर्णेंदू के शराब पीने की पुष्टि हुई है। हालांकि युवती ने शराब नहीं पी रखी थी। पूर्णेंदु मूलरूप से पाटलिपुत्र थाने के महेश नगर का रहने वाला है। थानेदार रविशंकर सिंह ने बताया कि होटल के मैनेजर संजय को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की छानबीन की जारी है।
बताया जाता है कि शास्‍त्रीनगर के केसरीनगर में शुभयात्रा नामक ओयो होटल है। रूटीन चेकअप के लिए पुलिस आई थी। वह हर एक कमरे को खंगाल रही थी। इसी दौरान जब एक कमरे को पुलिस ने खुलवाया तो वहां बेड पर शराब की बोतल रखी थी। साथ में कोल्‍ड ड्रि‍ंक, दो ग्‍लास, चिप्‍स के पैकेट भी मिले। पुलिस ने प्रेमी युगल को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए युवक की पहचान पाटलीपुत्र थाना के महेशनगर इलाके के पुर्णेंदु के रूप में की गई। उसकी प्रेमिका ने अपना नाम जूली बताया। हालांकि वह कहां की रहने वाली है, यह स्‍पष्‍ट नहीं हो सका है। जिस तरह से बेड पर दो ग्‍लास थे, उससे पुलिस को आशंका है कि रात में दोनों जाम छलकाने वाले थे। पुलिस को देखते ही पुर्णेंदु के होश उड़ गए। वह हाथ जोड़ने लगा। काफी मिन्‍नतें कीं लेकिन पुलिस पर उसका असर नहीं पड़ा। ब्रेथ एनालाइजर से जांच कराने पर पुर्णेंदु के शराब पीने की पुष्टि हो गई। लड़की शराब के नशे में नहीं थी लेकिन शराब रखने के जुर्म में उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया। थानाध्‍यक्ष रामशंकर सिंह ने कहा कि इस मामले में होटल प्रबंंधन पर भी कार्रवाई की जाएगी।