अब पटना की सड़कों पर नहीं होगा आवारा जानवरों का खौफ, DM के आदेश पर जोर-शोर से चल रहा है अभियान

पटना की सड़कों पर अब लावारिस पशुओं का खौफ नहीं होगा। प्रशासन बड़े पैमाने पर इसे लेकर अभियान चला रहा है । पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने बताया कि प्रशासन की कोशिश रहती है कि सड़क पर वाहनों का सुगम परिचालन हो तथा किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो तथा आम व्यक्ति का सड़क पर गमनागमन बिना कोई अवरोध के हो किंतु सड़क पर लावारिस पशुओं के भ्रमण करने की शिकायतें मिलती रहती है ।इसी लेकर दुर्घटनाओं की संभावनाओं को रोकने तथा आवागमन को सरल एवं सुगम बनाने हेतु लावारिस पशुओं को सड़क पर पकड़ने तथा उसे सुरक्षित रूप से श्री कृष्ण गोशाला पटना सिटी पहुंचाने का निर्देश दिया गया है।

श्री कृष्ण गोशाला में रखे जा रहे पशु

इसके बाद सड़क पर लावारिस पशुओं को पकड़ने तथा उसे सुरक्षित रुप से श्री कृष्ण गोशाला केंद्र पटना सिटी पहुंचाने का अभियान मंगलवार को भी सतत रूप से जारी रहा।

नगर निगम नगर परिषद क्षेत्र में लावारिस पशुओं को पकड़ा जा रहा है ताकि सड़क पर किसी प्रकार की दुर्घटना ना हो तथा आम व्यक्ति को सड़क पर आने जाने में कोई कठिनाई उत्पन्न ना हो।

आगे भी चलता रहेगा अभियान

इस कार्यक्रम के तहत नगर निकायों के द्वारा अभियान के रूप में पशुओं को पकड़ने की प्रभावी कार्रवाई की गई है।

फुलवारी शरीफ दानापुर खगौल सहित कई अन्य नगर निकायों में पशु पकड़े गए हैं।

यह अभियान आगे भी चलता रहेगा।