राजस्थान के बाद दिल्ली में आज से 26 अप्रैल तक लगा लॉकडाउन, एलजी और केजरीवाल की बैठक में लिया गया फैसला

कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए दिल्ली में आज रात 12 बजे से एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन लगा दिया गया है। ये लॉकडाउन 26 अप्रैल तक चलेगा। इसमें केवल इमरजेंसी के दौरान लोगों को छूट मिलेगी। राजधानी में रविवार को 25,462 लोग संक्रमित मिले हैं।

एक हफ्ते के लिए कर्फ्यू लगाने का फैसला

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से केजरीवाल सरकार ने एक हफ्ते के लिए कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है. दिल्ली सरकार की ओर से यह फैसला मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल के साथ हुई बैठक के बाद किया गया है.

कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड

देश में हर दिन कोरोना के नए मरीजों का आंकड़ा नया रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले 24 घंटे के अंदर देश में 2 लाख 74 हजार 944 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इस बीच, 1 लाख 43 हजार 701 लोग रिकवर हुए, जबकि 1620 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

राजस्थान में 3 मई तक लॉकडाउन

राजस्थान सरकार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए 3 मई तक प्रदेश भर में लॉकडाउन रखने का फैसला किया है। 15 दिन तक वीकेंड कर्फ्यू वाली बंदिशें बरकरार रहेंगी। गृह विभाग ने रविवार देर रात 3 मई तक के लिए नई गाइडलाइन जारी कर दी हैं।