उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हीं महापर्व छठ सम्पन्न, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

शनिवार को उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व छठ संपन्न हो गया। राजधानी पटना सहित पूरे बिहार में छठ व्रतियों ने नदियों और तालाबों के किनारे आकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। घरों और अपार्टमेंट की छतों पर भी अर्घ्य दिया गया। सुबह के अंधेरे में ही लोगों ने घाटों पर पहुंचना शुरू कर दिया था। बहुतों ने तो अपनी रात घाट किनारे ही बिताई। पटना के घाट किनारों पर ऐसे लोगों की बड़ी संख्या देखने को मिली जो ग्रामीण क्षेत्रों से गंगा नदी में छठ करने आए थे और रात भर जागकर सूर्य के उगने का इंतजार करते रहे। मुख्यमंत्री आवास पर भी छठ का आयोजन हुआ। इस बार नीतीश कुमार की भाभी ने छठ व्रत किया है। मुख्यमंत्री ने सीएम आवास में बने तालाब में अर्घ्य दिया।

उधर, पूर्णिया के सिटी काली घाट, चूनापुर घाट, कला भवन घाट, छठ पोखर, काझा पोखर पर व्रतियों ने भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया। मुजफ्फरपुर और गोपालगंज में गंडक नदी के किनारे व्रतियों ने उदीयमान सूर्य को अर्घ दिया। बक्सर, मुंगेर में गंगा घाटों पर लोगों ने अर्घ्य दिया। सीतामढ़ी में लखनदेई नदी सहित तालाबों में लोगों ने अर्घ्य दिया।