बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2020 का प्रस्तुतीकरण, सीएम नीतीश कुमार ने आग से बचाने के लिए जलापूर्ति को जल जीवन हरियाली से लिंक करने का दिया निर्देश

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के समक्ष बिहार अग्निशमन सेवा नियमावली 2020 का प्रस्तुतीकरण दिया गया. गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने नियमावली के प्रावधानों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. प्रावधान में सात अध्यायों में विभाजित किया गया है जिसमें परिभाषाएं, स्थापना एवं प्रशासन, अनुशासन, कर्तव्य एवं दायित्व, संगठनात्मक संरचना, फीस, अग्नि सुरक्षा एवं निवारण एवं अनुसूची का वर्णन है.

इस दौरान सरकारी अस्पतालों में अग्नि सुरक्षा के किए जा रहे उपायों से संबंधित वीडियो फिल्म भी प्रदर्शित की गई. अग्निशमन एवं होमगार्ड के महानिदेशक आरके मिश्रा ने अग्निशमन सेवा संबंधित प्रस्तुतीकरण दिया.

विपरीत परिस्थितियों में ही करें ग्राउंड वाटर का प्रयोग
पर्यावरण संतुलन को बचाना भी जरूरी


बैठक के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अग्नि एवं जीवन सुरक्षा के उपाय के लिए अग्निशमन सेवा की व्यवस्था की गई है. इसके माध्यम से लोगों की मदद की जाती है. इसके अलावे आग से बचाव के लिए जलापूर्ति की व्यवस्था के लिए जल जीवन हरियाली अभियान से भी जोडें, जो सार्वजनिक तालाब, पोखर एवं अन्य जल स्रोतों के माध्यम से पानी की आवश्यकता को पूरा किया जा सकता है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि विपरीत परिस्थितियों में ही ग्राउंड वाटर का प्रयोग करना चाहिए. आपदा प्रबंधन के साथ ही पर्यावरण संतुलन भी उतना ही जरूरी है इसको ध्यान में रखकर व्यवहारिक पहलू पर काम करना चाहिए