नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म, कई एजेंडों पर लगी मुहर, नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निकाय और नगर निगम के गठन को मंजूरी

नीतीश कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. सीएम नीतीश की अध्यक्षता में संवाद में कैबिनेट की मीटिंग आयोजित की गई। बिहार मंत्रिमंडल की बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों पर मुहर लगी.

नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 3-1 का संशोधन

बिहार कैबिनेट ने बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 3-1 का संशोधन किया है.राज्य में नगर विकास एवं आवास विभाग से जुड़े  नगर पंचायत, नगर परिषद, नगर निकाय और नगर निगम के गठन को सरकार ने मंजूरी दे दी. कैबिनेट ने पुनपुन, पालीगंज, हरनौत, सरमेरा,परवलपुर गिरियक, अस्थामा, एकंगरसराय, चंडी, गढ़हनी समेत 103 नगर पंचायत की मंजूरी दी  है.

नगर परिषद में अपग्रेडेशन की मंजूरी

कैबिनेट बैठक में 103 नये नगर पंचायत का निर्माण, 8 नये नगर परिषद का निर्माण तथा 32 नगर पंचायत का नगर परिषद में अपग्रेडेशन की मंजूरी मिली है। इसके साथ ही 12 नगर निकायों के विस्तारीकरण तथा 5 नगर परिषद को नगर निगम के रुप में अपग्रेडेशन की भी मंजूरी मिली है।