देश के कई राज्यों में पिछले कई दिनों से मौसम का मिजाज बदल गया है। पूरे उत्तर भारत में तेज बारिश और ओलावृष्टि ने कहर बरपाया है. मौसम विभाग का अनुमान है कि 5 मई तक देश के कई राज्यों के 50 से अधिक शहरों में तेज आंधी, बारिश और वज्रपात की संभावना है. कहीं पर बारिश हल्की रहेगी तो कहीं झमाझम बरसात होगी. कहीं कहीं ओले भी गिर सकते हैं.
5 मई तक कई जगहों पर भारी बारिश की संभावना
इस समय बिहार और आसपास के भागों पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है जिसकी वजह से बंगाल की खाड़ी से व्यापक मात्रा में आर्द्र हवाएं पूर्वी भारत के राज्य में पहुंचने लगेंगी। 5 मई तक कई जगहों पर हल्की से मध्यम जबकि कुछ स्थानों पर भीषण वर्षा, आंधी तूफान और बादलों की गर्जना और बिजली गिरने की घटनाएं देखने को मिलेंगी।
झारखंड में बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया
मौसम विभाग ने झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों में दो मई को बारिश और ओलावृष्टि का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि 5 मई तक मौसम का मिजाज इसी तरह रहेगा. रुक-रुक कर पूरे राज्य में बारिश होती रहेगी. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी.
You must be logged in to post a comment.