CORONA VIRUS UPDATE: देश में कुल 37,336 मामलों में से मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 1218

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में बढ़कर 37,336‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 1218 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 29 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 26,167 सक्रिय हैं। जबकि 9951 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के आज 41 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 466

बिहार में सोमवार देर रात को स्वास्थ विभाग के सचिव संजय कुमार द्वारा ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार पिछले 24 घंटो में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों से 41 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 466 हो गई, बिहार में अभी तक इस संक्रमण से 98 लोग ठीक हुए हैं और 3 लोगों की मौत हुई है।  पूर्वी चंपारण के एक 54-वर्षीय कोरोना मरीज़ की एनएमसीएच (पटना) में मौत हो गई और यह बिहार में कोरोना पॉज़िटिव तीसरे मरीज़ की मौत है।  मृतक कैंसर से जूझ रहा था। वहीं, शुक्रवार को एनएमसीएच से 9 कोरोना मरीज़ों को छुट्टी दी गई।


वहीं, सक्रिय मामलों की संख्या 339 है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, राज्य में कुल मामलों में से सर्वाधिक मामले मुंगेर (95), रोहतास (52), बक्सर(51)  और पटना (44) में हैं। वहीं, शेखपुरा, अररिया व पूर्णिया में 1-1 जबकि वैशाली में 3, कटिहार में 2 मरीज़ की रिपोर्ट पॉज़िटिव है। कोरोना संक्रमण से प्रभावित 30 जिले प्रभावित हुए है। अब तक कुल 24,118 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

सरकार ने किन-किन गतिविधियों की दी है अनुमति?

कोरोना की जंग में एक बार फिर लॉकडाउन बढ़ाया गया है । देश में दो सप्ताह के लिए लॉकडाउन बढ़ाया गया, गृह मंत्रालय ने इसके लिए गाइडलाइन जारी की है।

  • ग्रीन और ऑरेंज जोन में लोगों को मिलेगी छूट, रेड जोन में कोई राहत नहीं
  • इस बीच ट्रेन और बस के संचालन पर लगी रोक जारी रहेगी, स्कूल, कॉलेज भी नहीं खुलेंगे
रेड ज़ोन में अनुमति प्राप्त गतिविधियों के अलावा ऑरेंज ज़ोन (कंटेनमेंट ज़ोन के बाहर) में 1 ड्राइवर और 2 यात्रियों समेत टैक्सी और कैब को आवाजाही की अनुमति होगी। व्यक्तियों और वाहनों के इंटर डिस्ट्रिक्ट मूवमेंट को केवल अनुमति प्राप्त गतिविधियों के लिए परमिशन मिलेगी। चारपहिया वाहनों में अधिकतम दो यात्री होंगे और दोपहिया वाहन पर 2 लोग बैठ सकेंगे।