PMCH के जूनियर डॉक्टरों ने देर रात से बुलाई हड़ताल, जानिए क्या है मांग ?

बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार काफी तेजी से बढ़ रहा है। संक्रमण से बचने को लेकर आम लोगों के साथ-साथ डॉक्टरों के सामने बड़ी चुनौती है। वहीं इस बीच पीएमसीएच के जूनियर डॉक्टर अपनी मांगों को लेकर देर रात से हड़ताल पर चले गये हैं। जूनियर डॉक्टरों का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी मांगों से संबंधित ज्ञापन पीएमसीएच के अधीक्षक डॉ. विमल कारक को सौंपा था। इनपर अब तक कोई संज्ञान नहीं लिया गया है। इसी को लेकर फिर से अस्पताल के जूनियर डॉक्टर हड़ताल पर चले गये हैं। यूनियर डॉक्टर एसोशिएशन के यूनियन के अध्यक्ष डॉ. हरेन्द्र कुमार, और ज्वाइंट सक्रेटरी डॉ. कुंदन सुमन ने बताया कि हम सभी अपनी मांगों को लेकर देर रात से हड़ताल पर हैं। हमारी मुख्य मांगों में एसओ पी है। जिसके तहत बच्चों के लिए बच्चों के लिए कई तरह के नियम बनाये गये हैं। जिसमें डॉक्टरों के लिए सात दिनों का आइसोशन ड्यूटी के दौरान अलग जगह पर रहने की व्यवस्था तथा सुरक्षा की अन्य मानक शामिल हैं।