COVID 19 Update: देश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या एक दिन में 14,933‬ नए मामले, संख्या हुई 4,40,215

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह 8.00 बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या पिछले 24 घंटों में 14,933‬‬ नए मामले आने के बाद बढ़कर इसके 4,40,215‬‬ हो गई है। साथ ही देश में संक्रमण से अब तक 14011 लोगों की मौत हो चुकी है, देश के 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सामने आए मामलों में 1,78,014 सक्रिय हैं। जबकि 2,48,190 लोग ठीक/ डिस्चार्ज या माइग्रेट हुए हैं।

बिहार में कोरोना वायरस के 228 नए मामलों के साथ कुल मामले हुए 7,893

बिहार में स्वास्थ विभाग के द्वारा कल शाम आखरी ट्विट कर जारी सुचना के अनुसार अपडेट में कोरोना वायरस के विभिन्न जिलों के 228 नए मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 7,893 हो गई। बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या 2,074‬‬ है जबकि कल शाम 4 बजे जारी आकड़ो के मुताबिक अभी तक इस संक्रमण से 5,767 लोग ठीक हुए हैं। वहीं अबतक 52 लोगों की मौत हुई है। 3 मई के बाद बिहार लौटे 5,010 व्यक्तियों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है।

बिहार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, राज्य में 446 मामलों के साथ पटना, भागलपुर-368 और मधुबनी-379 सर्वाधिक प्रभावित ज़िले हैं। गौरतलब है कि अब तक कुल 1,63,476 से अधिक सैंपल्स की जाँच की जा चुकी है।

वैश्विक नेताओं को कोरोना महामारी का राजनीतिकरण नहीं करना चाहिए: डब्ल्यूएचओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन के प्रमुख टेड्रोस अदनोम घेब्रेयेसस ने सोमवार को चेतावनी देते हुए कहा कि विश्व नेता कोरोना वायरस की महामारी का ‘राजनीतिकरण’ नहीं करें बल्कि इसके खिलाफ एकजुट हों। उन्होंने याद दिलाया कि महामारी का प्रकोप अब भी बढ़ रहा है और रोजाना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है।

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की ओर से लगातार आलोचना का सामना कर रहे टेड्रोस की टिप्पणी ऐसे समय आई है जब ब्राजील, इराक, भारत और दक्षिण एवं पश्चिमी अमेरिका में संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है और स्थानीय अस्पताल भारी दबाव का सामना कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि अमेरिका में महामारी के केंद्र रहे न्यूयॉर्क के लिए सोमवार का दिन अहम है क्योंकि इस दिन लॉकडाउन के तहत लगाई गई कई पाबंदियों को हटाया जा रहा है।

ट्रेडोस ने दुबई में आयोजित विश्व सरकार सम्मेलन को वीडियो कांफ्रेंस के जरिये संबोधित करते हुए कहा, ‘‘दुनिया में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या दस लाख पहुंचने में तीन महीने का समय लगा, लेकिन गत आठ दिनों में ही इतने मामले … Show more