सफर सन्नाटे वाली सड़क से मन के सन्नाटों तक भाया कोरोना की जंग

कोरोना के कहर से जंग के लिये देश लॉक डाउन है, कोरोना संक्रमित लोगों की तागाद हर रोज बढ़ रही है। प्रधानमंत्री ने लोगों को आगाह किया है कि वे लक्ष्मण रेखा न लांघे । यह जीवन के लिये जरूरी है पर वैसे लोग जिनकी जीवन रेखा गरीबी की रेखा के नीचे है , उन्हें लॉक डाउन की लक्ष्मण रेखा ने दोहरी मार दी है। बाहर निकलना नहीं है , रोजी के साथ रोटी पर भी संकट के बादल मंडरा रहे हैं। सरकार ने लोगो के लिए राहत का ऐलान किया है पर इस ऐलान से उन्हे ही फायदा मिलेगा जिनके पास राशन कार्ड होंगे, दस्तावेज होंगे । दौड़ने हांफने वाली पटना की सड़कों पर सन्नाटा है एक सन्नाटा मन के अंदर भी है जो सवाल बन पुछता है कि हम कोरोना को कब हराऐगें जब हमारे संसाधन बेहद कमजोर हैं।