कोरोना अस्पताल NMCH में विशेष तैयारी, DAILY 2 से 3 बार हो रहा सैनिटाइज

राजधानी पटना के एनएमसीएच को कोरोना अस्पताल घोषित कर दिया गया है। अनेक जिलों से आये मरीजों का इलाज यहां किया जा रहा है। अस्पताल में अभी 67 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है।

हर रोज होता है 2 से तीन बार सैनिटाइजेशन

चूंकि कोरोना मरीजों का इलाज यहां चल रहा है, इसलिए विशेष सर्तकता बरती जा रही है। डॉक्टर, नर्स समेत अन्य कर्मियों को संक्रमण से बचाने के लिए अस्पताल में 2 से तीन बार सैनिटाइज किया जाता है। हॉस्पीटल के अधीक्षक डॉ. निर्मल कुमार सिन्हा ने बताया कि नगर निगम ने एक बड़ी गाड़ी मुहैया करवाया है, जिससे यह काम आसान हो गया है।
वहीं उन्होंने कोरोना वायरस को लेकर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है। साथ हीं बचाव के सभी मापदंडों का पालन करने की भी अपील की है।