AIR INDIA के 5 पायलट निकले कोरोना पॉजिटिव, नहीं दिखे थे कोई लक्षण

कोविड संक्रमण से जुड़ी इस वक्त की सबसे बड़ी खबर एयर इंडिया से जुड़ी आ रही है। एयर इंडिया के 5 पायलट कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। उड़ान भरने के 72 घंटे पहले हीं इनकी जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

कार्गो विमान लेकर गये थे चीन

संक्रमित सभी पायलट मुंबई में हैं और पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन्हें उचित मेडिकल निगरानी में रखा गया है। एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया कि ये पायलट कार्गो विमान लेकर कुछ दिन पहले ही चीन गए थे।

सिर पर सवार है वंदे भारत मिशन

बहरहाल, एयर इंडिया के पांचों पायलट ऐसे समय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जब विदेश में फंसे लोगों को लाने के लिए महत्वपूर्ण वंदे भारत मिशन चलाया जा रहा है. इसके अलावा कोरोना लॉकडाउन के बीच देश के दूर दराज के इलाकों मे जरूरी समान और दवाएं पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एयर इंडिया के पायलट निभा रहे हैं। ऐसे में सर्तकता और भी बढ़ जाती है।