बिहार कोरोना अपडेट : सूबे में मिले 709 नये मरीज, पटना में अकेले 133, कुल आंकड़ा 15 हजार के पार

बिहार में एक बार फिर कोरोना बम फूटा है। बिहार स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी ताजा अपडेट में राज्य में 709 नए संक्रमित मरीज मिले हैं। इसी के साथ आंकड़ा 15000 के पार चला गया है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी 11 जुलाई के पहले अपडेट के मुताबिक राज्य में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15039 पर पहुंच गई।

पटना में 133 नये मामले

राजधानी पटना में एक साथ 133 नए मामलों की पुष्टि हुई है। जबकि भागलपुर में 75, गया में 38, जमुई में 39, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर में 24, सहरसा में 20 मामले सामने आए हैं. वही बिहार की बात करें तो 38 में से 14 जिलों में नए संक्रमण के मामले सामने आए हैं स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में कोरोनावायरस से ठीक हुए मरीजों की संख्या 10251 पर पहुंच गई है।