दिल्ली सरकार के विश्वविद्यालयों में इस साल नहीं होंगे एग्जाम, डिप्टी CM मनीष सिसोदिया ने किया ऐलान

कोविड महामारी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालयों की परीक्षाओं को लेकर दिल्ली सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एक डिजिटल प्रेस कंफ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार की यूनिवर्सिटी में इस साल परीक्षाएं नहीं कराई जाएंगीं। छात्र-छात्राओं के इंटर्नल एग्जाम के आधार पर इवेल्यूएशन कराकर उन्हें उत्तीर्ण किया जाएगा। साथ हीं उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाली सभी यूनिवर्सिटी के लिए भी यही रास्ता अपनाया जाना चाहिए।

‘कोरोना में एग्जाम लेना होगा अन्याय’

दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने यह भी कहा है कि सभी यूनिवर्सिटीज़ को फाइनल एग्ज़ाम कैंसल कर छात्रों के इवैल्युएशन का कोई पैमाना तैयार कर डिग्री जल्द से जल्द देने के लिए कहा गया है। कोरोना की वजह से एग्ज़ाम लेना और डिग्री न देना अन्याय होगा। ये निर्णय स्टेट यूनिवर्सिटीज़ के लिए लिया गया है।