पांच राज्यों में पहले ही दिन बिकी 554 करोड़ रुपये की शराब, दुकान के बाहर सुबह से ही दिख रही भारी भीड़

गृह मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार सोमवार से ही शराब की दुकानें खुल गईं। लोगों ने सुबह से ही ठेकों के बाहर जमा होना शुरू कर दिया था। शराब को लेकर लोगों में काफी उत्साह नजर आया। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पहले ही दिन पांच राज्यों में 554 करोड़ रुपये की शराब की बिक्री हुई।

सभी जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति

देश में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन 3.0 लागू है। साथ ही इस दौरान सरकार ने रेड, ऑरेंज और ग्रीन जोन में शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति दे दी है। इस कारण सोमवार को शराब की दुकानों पर लंबी-लंबी कतारें लग गई। लॉकडाउन 3.0 के पहले दिन कुल 736 जिलों में से 600 जिलों में दुकानें खुलीं। लेकिन, सबसे ज्यादा भीड़ शराब की दुकानों पर उमड़ी। कुछ शहरों में तो दो किलो मीटर तक लंबी कतारें दिखीं। उत्तरप्रदेश में 225 करोड़, महाराष्ट्र में 200 करोड़, राजस्थान में 59 करोड़, कर्नाटक में 45 करोड़ और छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ रुपये की शराब बिकी।

दुकानों पर सामाजिक दूरी के नियमों की उड़ी धज्जियां

देश के लगभग हर राज्य से ऐसी तस्वीरें सामने आई, जहां दुकानों पर लोगों की भीड़ सामाजिक दूरी के नियमों की धज्जियां उड़ाती दिखाई दी। कई जगहों पर पुलिस को हालात को काबू करने के लिए लाठीचार्ज करना पड़ा। वहीं, खबरें सामने आई कि शराब की दुकानों को फिर से खोलने से कई राज्यों को जमकर मुनाफा हुआ है

दिल्ली में शराब पर लगा 70 फीसदी ‘कोरोना कर’

दिल्ली में आज यानी 5 मई से शराब पर विशेष कोरोना टैक्स लग रहा है जिसके चलते इसके दाम 70 प्रतिशत बढ़ गए हैं। हालांकि इस बात का भी असर दिल्लीवालों पर नहीं पड़ा है और उन्होंने आज सुबह से ही लंबी कतारों में लगकर दुकान खुलने का इंतजार किया और अब भी लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। लोग सुबह साढ़े पांच बजे से कतारों में खड़े