राहुल गांधी ने बिहार मे कोरोना महामारी की भयावह स्थिति पर जताई चिंता, कहा-हालात राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर

बिहार में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार 19 जुलाई को 678 नए मामलों की पुष्टि हुई है. जबकि 20 जुलाई को 427 मामलों की पुष्टि हुई है. वहीं बिहार में कोरोना महामारी से बिगड़ते हालात को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी परेशान है. राहुल गांधी ने बिहार में कोरोना महामारी की स्थिति को भयावह बताया है और कहा कि अब हालात राज्य सरकार के नियंत्रण से बाहर हो चुके हैं.

राहुल गांधी ने पहली बार नीतीश सरकार पर बोला हमला

कोरोना महामारी को लेकर राहुल गांधी ने पहली बार नीतीश सरकार पर हमला बोला है. राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए कहा है कि अस्पताल के वार्ड में लावारिस शव का पड़े रहना बिहार सरकार के सुशासन का पर्दाफाश करता है. इसके पहले राहुल गांधी ने कोरोना को लेकर केंद्र सरकार पर कई बार हमला कर चुके है और पीएम मोदी पर कोरोना महामारी को रोकने में नाकाम रहने का भी आरोप लगा चुके हैं.