गंगा दशहरा के मौके पर श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी, भगवान से अपने परिवार के लिए की मंगल कामना

कोरोना संक्रमण के बीच आज से लॉकडाउन-5 की शुरुआत हो गई है तो वही गंगा दशहरा के मौके पर आज गंगा स्नान के लिए गंगा नदी के घाटों पर श्रंद्धालुओ की भीड़ उमड़ पड़ी जहां लोग कोरोना को भूलकर गंगा स्नान के लिए जुट गए। वही पटना सिटी के गाय घाट समेत कई गंगा घाटों पर गंगा स्नान करने वाले श्रंद्धालुओ की भारी भीड़ देखी गई ।

गंगा की आराधना के साथ की गई पूजा अर्चना

श्रद्धालुओं ने गंगा नदी में डुबकी लगा कर माँ गंगा की आराधना के साथ पूजा अर्चना किये। साथ ही भगवान से अपने और अपने परिवार की मंगल कामना की ! पौराणिक मान्यताओं के अनुसार ऋषि भागीरथ की तपस्या से खुश हो कर भगवान शंकर ने अपनी जटा से माँ गंगा को आज ही के दिन पृथ्वी वासियों के लिए घरती पर अवतरित किये थे । इसलिए आज के दिन गंगा स्नान करना शुभ माना जाता है ।

 

 

रिपोर्ट- मुकेश, पटना सिटी