बिहार में कोरोना के 90 नये मामलों के साथ कुल आंकड़ा हुआ 7380, अब तक 50 की मौत

बिहार : स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार 20 जून का पहला कोरोना अपडेट जारी किया है। राज्य में 90 संक्रमित मामलों के साथ कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 7380 पर पहुंच गई है। जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें औरंगाबाद में 21, बिहार के बांका में 18, दरभंगा में दरभंगा में 11, जहानाबाद में 6, मधेपुरा में चार, मुजफ्फरपुर में एक, पटना में दो, पूर्णिया में चार, समस्तीपुर में 15, सुपौल में पांच और वैशाली में एक पॉजिटिव मरीज सामने आएं है।

राज्य में अब तक 50 की मौत

गौरतलब है कि राज्य में कोरोना से शुक्रवार को 50वीं मौत हो गई। सारण के एकमा के 62 साल के बुजुर्ग कन्हैया प्रसाद ने पटना के एनएमसीएच में दम तोड़ दिया।