जीतनराम मांझी होंगे विधानसभा के प्रोटेम स्पीकर, एनडीए ने लिया बड़ा फैसला

बिहार में नई सरकार बनने के बाद नीतीश सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। पहली बैठक में विधानसभा सत्र बुलाने को लेकर चर्चा हुई, जिसमें ये तय किया गया कि 23 से लेकर 27 नवंबर तक पहला सत्र चलेगा। वहीं हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी को विधानसभा का प्रोटेम स्पीकर बनाया जाएग। एनडीए ने राज्यपाल के पास अनुमति के लिए फाइल भी भेज दिया है।

मांझी पिछले 34 साल से सदन के सदस्य रहे

विधानमंडल में जीतनराम मांझी पिछले 34 साल से सदन के सदस्य रहे हैं। ऐसे में उनकी वरिष्ठता को देखते हुए एनडीए की ओर से ये फैसला लिया गया है।