देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 38772 नए मरीज आए सामने, 443 लोगों की गई जान, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692

देश में कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है। लेकिन हाल के दिनों में कोरोना के नए मामलों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा अपडेट के अनुसार देश में कोरोना वायरस के 38,772 नये मामले सामने आये हैं, जिससे अब तक संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गयी. दूसरी ओर पिछले 24 घंटे में 443 लोगों की कोरोना से मौत भी हो गयी है. इस प्रकार अबतक 1,37,139 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है.

मृतकों की संख्या 1,37,139

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 से 38,772 मरीज संक्रमित हुए हैं। वहीं 443 मरीजों ने कोरोना से जान गंवाई है। इस तरह कुल मृतकों की संख्या 1,37,139 हो गई है। देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 94,31,692 हो गई है। अब तक 88,47,600 लोगों ने वायरस को मात दी है और इलाज के बाद अस्पताल से घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में 45,333 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिली है। वहीं वायरस के सक्रिय मामलों की संख्या 4,46,952 है।