कोलकाता में बोले सीईसी सुनील अरोड़ा, स्पेशल ऑब्जर्वर की निगरानी में होगा बंगाल, सभी दलों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर जताई चिंता

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर 23 जनवरी को नयी दिल्ली में चुनाव आयोग की एक अहम बैठक होगी. मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कोलकाता में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शुक्रवार (22 जनवरी) को यह जानकारी दी. अपने दो दिन के असम एवं बंगाल दौरे पर आये चुनाव आयोग की फुल बेंच ने कहा कि इस दौरान उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों के अलावा मुख्य सचिव एवं गृह सचिव के साथ भी बैठक की. बैठक के दौरान सभी दलों ने राज्य की कानून-व्यवस्था पर चिंता जतायी

सभी दलों ने चुनाव के दौरान हिंसा की जताई आशंका

अरोड़ा ने कहा कि लगभग सभी दलों ने चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका जतायी. अधिकतर दलों ने केंद्रीय बलों की निगरानी में चुनाव कराने की सलाह चुनाव आयोग को दी है. श्री अरोड़ा ने कहा कि भड़काऊ नारेबाजी के बारे में भी कई राजनीतिक दलों ने शिकायत की.

बीएसएफ को लेकर टीएमसी की टिप्पणी दुर्भाग्यपूर्ण

उन्होंने कहा कि 30 मई को विधानसभा का कार्यकाल खत्म होगा। उन्होंने सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को लेकर टीएमसी की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि एक राजनीतिक पार्टी द्वारा इस तरह का बयान देना दुर्भाग्यपूर्ण है।

पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु, केरल में चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द

मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि  जिन पांच राज्यों पश्चिम बंगाल, असम, तमिलनाडु और केरल में चुनाव होने हैं सबकी तारीखों का एलान एक साथ जल्द ही किया जाएगा। सभी दलों ने चुनाव के लिए यहां पर भारी संख्या में केंद्रीय बलों को तैनात करने की मांग की है