शर्मनाक- पति पत्नि का पवित्र रिश्ता बिच बाजार बना तमाशा, पति को लात और चप्पलों से दे दना दन पिटते दिखी महिला……

उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में घरेलू कलह से भड़की पत्नी पति के उपर चप्पल लेकर टूट पड़ी। बस स्टैंड पर पत्नी ने छह सेकेंड में पति का मुंह चपल से मार-मारकर लाल कर दिया। पत्नी शुरुआत में पति को लात से मारते दिखी इसके बाद उसने अपने पति कि चप्पलों से कुटाई कर दी। इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।

ये घटना मंगलवार  मुख्यालय के बस स्टैंड की है। करीब एक बजे दो महिलाओं ने एक युवक को अचानक सरेआम चप्पलों से पीटना शुरू कर दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक महिला जिसने युवक को पकड़ा है वह सास बतायी जा रही है वहीं चप्पलों से पिटने वाली महिला उसकी पत्नी है। वायरल वीडियो में पत्नी पति के मुंह पर ताबड़तोड़ चप्पलों से मार रही थी। इसके अलावा पत्नी ने काटकर फेकने की धमकी देते हुए लात भी मारी।
जानकारी के मुताबिक पति-पत्नी का पिछले पांच सालों से विवाद चल रहा था। दोनों का झगड़े की सुनवाई भी न्यायालय में चल रही थी। मंगलवार को न्यायालय से घर जाते समय दोनों एक ही बस में बैठे थे। तभी किसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया।