जम्मू कश्मीर के शोपियां में एनकाउंटर में 3 आतंकी ढेर, 48 घंटे में मारे गए 10 आतंकी, सेना का ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ जारी

जम्मू-कश्मीर के शोपियां में आतंकिया के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट जारी है. सेना ने शोपियां में कल से जारी मुठभेड़ में 3 और आतंकियों को मार गिराया है. बीते 48 घंटों में करीब दस आतंकी मारे गए हैं. वहीं पुलवामा में भी 2 आतंकियों को मार गिराया है.

आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के 17 मौके दिए गए

जानकारी मिली है कि नए भर्ती आतंकी का समर्पण कराने के लिए पुलिस और सुरक्षा बलों ने गंभीरता से प्रयास किया। मस्जिद से भागने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने उसके एक हिस्से में आग लगा दी थी. घिरे हुए आतंकी के माता-पिता ने उससे सरेंडर के लिए कहा भी लेकिन अन्य दहशतगर्दों ने ऐसा होने नहीं दिया। आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के 17 मौके दिए गए। इन आतंकियों के परिवार वाले इस इलाके के रसूखदार लोग हैं। आखिरकार शुक्रवार दोपहर सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन को अंजाम देकर इन्हें मार गिराया।

1990 के बाद आतंकियों के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन

शोपियां जिले में शुक्रवार को मस्जिद से भागने की कोशिश कर रहे आतंकियों ने उसके एक हिस्से में आग लगा दी थी। 1990 के बाद यह आतंकियों के खिलाफ यह सबसे बड़ा ऑपरेशन है जब एक साथ पांच आतंकी मारे गए हैं। इससे पहले 1990 में चार आतंकी एक साथ मारे गए थे।