हरियाणा : कुरूक्षेत्र में पुलिस ने किसानों पर भांजी लाठियां, कृषि अध्यादेशों का विरोध कर रहे थे किसान

हरियाणा के कुरूक्षेत्र जिले के पिपली मंडी परिसर में कृषि अध्यादेशों को लेकर किसानों ने एक रैली बुलाई। इस रैली में राज्यभर के किसान एकत्रित हुए। वहीं रैली में शामिल होने के लिए निकले विधायक बलराज कुंडू को भी पुलिस ने रास्ते में ही हिरासत में ले लिया।

पुलिस ने किसानों पर भांजी लाठियां

एक दिन पहले ही किसान रैली में शामिल होने के लिए घरों से निकल पड़े थे। लेकिन कुछ किसानों को पुलिस ने रास्ते में ही रोक लिया। वहीं कुछ जगहों पर किसानों को हिरासत में भी लिया गया। इस दौरान किसानों ने विरोध किया तो पुलिस को उन पर लाठियां भांजनी पड़ी।
दरअसल, सरकार कुछ फसलों का डायरेक्ट भुगतान करना शुरू कर चुकी है। इसलिए आढ़ती फाइनेंस के लाइसेंस की मांग करते हैं। आढ़तियों ने प्रदेश सरकार द्वारा उनके व किसानों के खिलाफ बनाए गए सभी नए अध्यादेशों को काला कानून बताया।