रघुवंश प्रसाद सिंह का आरजेडी से इस्तीफा देने वाली चिट्ठी के बाद आरजेडी में बौखलाहट तेज हो गयी है। खुद लालू प्रसाद यादव भी उनकी लिखी चिट्ठी से परेशान हो गये हैं। उन्होंने रघुवंश प्रसाद सिंह की इस्तीफा वाली चिट्ठी के जवाब में अपने हाथ से एक पत्र लिखा है। उन्होंने लिखा कि ‘आप कहीं नहीं जा रहे’ समझ लीजिए…
लालू प्रसाद ने चिट्ठी में क्या लिखा
“प्रिय रघुवंश बाबू,
आपके द्वारा कथित तौर पर लिखी एक चिट्ठी मीडिया में चलाई जा रही है। मुझे तो विश्वास ही नहीं होता। अभी मेरे, मेरे परिवार और मेरे साथ मिलकर सिंचित राजद परिवार आपको शीघ्र स्वस्थ होकर अपने बीच देखना चाहता है। चार दशकों में हमने हर राजनीतिक, सामाजिक और यहां तक कि पारिवारिक मामलों में मिल बैठकर ही विचार किया है। आप जल्द स्वस्थ हो, फिर बैठकर बात करेंगे। आप कहीं नहीं जा रहे है। समझ लीजिए।“
आपका
लालू प्रसाद
आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली एम्स के आईसीयू वार्ड में इलाजरत रघुवंश प्रसाद सिंह ने लालू प्रसाद को चिट्ठी लिखकर पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने पत्र में लिखा था ‘ जननायक कर्पूरी ठाकुर के बाद 32 वर्षों तक आपके पीछे खड़ा रहा लेकिन अब नहीं। पार्टी, नेता, कार्यकर्ता और आमजन ने बड़ा स्नेह दिया, लेकिन मुझे क्षमा करें।
You must be logged in to post a comment.