बिहार में बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर को लेकर तेजस्वी यादव ने सुशासन बाबू पर बोला हमला, कहा-बिहार में अपराध की सुनामी, महाजंगलराज के महाराजा चुप क्यों…

बिहार में क्राइम अनकंट्रोल हो गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुशासन होना को दावा खोखला साबित हो रहा है. प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर पूरी तरह से चरमरा गई है. इसको लेकर नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने राज्य में चरमराती कानून व्यवस्था को लेकर एक बार फिर से राज्य सरकार पर सवाल उठाया है.

बिहार में अपराध की सुनामी

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सीएम और पीएम पर निशाना साधते हुए राज्य में दिनभर में हुई आपराधिक घटनाओं का वीडियो क्लिप ट्वीट किया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में अपराध की सुनामी आई हुई है. अब दिल्ली वाले बेटा कहां हैं जी

तेजस्वी ने ट्वीट कर लिखा कि ‘बिहार में लूट, डकैती, अपहरण, बलात्कार, हत्या  और अपराध की सुनामी आई हुई है फिर भी महाजंगलराज के महाराजा चुप है। किसी ने कहा था अगर यहाँ अपराध हो जाए तो दिल्ली वाले बेटे को याद कर लेना? क्या हुआ जी??