जल जीवन हरियाली कार्यक्रम में बोले नीतीश कुमार, पूरे बिहार में लागू होगा राजगीर मॉडल, सीएम ने चीफ इंजीनियर को लगाई फटकार

बिहार सरकार की ओर से राजधानी के अधिवेशन भवन में जल जीवन हरियाली कार्यक्रम मनायी जा रही है. जल-जीवन-हरियाली दिवस के अवसर पर ‘जल-जीवन-हरियाली अभियान में जन-भागीदारी’ विषयवस्तु पर सीएम नीतीश ने परिचर्चा कार्यक्रम का उद्घाटन किया। नीतीश कुमार ने कहा कि जल-जीवन हरियाली को लेकर हमारी सरकार काफी सक्रिय है.

राजगीर मॉडल पूरे बिहार में लागू करने की जरूरत

सीएम नीतीश ने अधिकारियों से कहा कि पूर्व रक्षा मंत्री जॉड फर्नांडिस के प्रयास से राजगीर ऑडिनेंश फैक्ट्री लगी। उस समय हमारी सलाह पर वहां बड़े-बड़े तालाब का निर्माण हुआ। आज स्थिति यह है कि अगर 2 साल भी वर्षा नहीं हो तो वहां पानी की कमी नहीं होगी। क्यों कि वहां पर रक्षा मंत्रालय ने फैक्ट्री के अगल-बगल बड़े-बड़े तालाब का निर्माण कराया है।मुख्यमंत्री ने कहा कि हम फिर से वहां जायेंगे और अपने अधिकारियों को भी ले जायेंगे ताकि वहां देखें और बाकी जगहों पर उसे लागू करें। बड़े-बड़े तालाब बनेंगे जिससे की बारिश की पानी का संरक्षण हो सकेगा। यही मॉडल पूरे बिहार में लागू करने की जरूरत है

जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को जमकर फटकार

वहीं कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने जल संसाधन विभाग के मुख्य अभियंता को जमकर फटकार लगाई.  मंच पर किये गए संबोधन पर सीएम नीतीश गुस्से में आ गए। सीएम ने मंच से ही सरकार के कामों पर सवाल उठाने वाले अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि पहले जो काम दिया गया है, उसे कीजिए. नीतीश कुमार ने आगे कहा कि आपको कुछ  जानकारी नहीं है कि पर्यावरण को लेकर बिहार के सरकारी स्कूल के बच्चों को कितना जागरूक किया गया है। आपको जो काम है उसके बारे में जानकारी रखिये। आप जल संसाधन विभाग के इंजीनियर हैं आप अपने विभाग के बारे में पहले जानकारी रखिये। हमलोगों ने पर्यावरण को लेकर काफी काम किया है