हड़ताल पर पटना एम्स के नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी, 2 महीने से सैलरी नहीं मिलने का आरोप

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच जब अस्पतालों में नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारी की अहमियत और बढ़ जाती है, वहीं पटना एम्स में इन कर्मचारियों ने हड़ताल कर दिया है। हड़ताली नर्सिंग स्टाफ और सफाई कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 2 महीने से तनख्वाह नहीं मिली है। कोविड संकट के दौर में उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बावजूद इसके सैलरी नहीं मिलने के कारण उन्होंने हड़ताल पर जाने का फैसला किया है।

आपको बता दें कि पटना एम्स को कोविड स्पेशल अस्पताल बनाया गया है। यहां सिर्फ कोरोना के मरीजों का ही इलाज किया जा रहा है। लेकिन नर्सिंग स्टाफ कर्मचारी और सफाई कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने के बाद यहां स्वास्थ्य सेवाओं पर संकट खड़ा हो गया है।