देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पिछले 24घंटे में 2 लाख के पार नए केस, 24 घंटे में 1038 मरीजों की गई जान

देश में कोरोना की दूसरी लहर के कहर ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। कोरोना के कारण देशभर के हालात काफी भयावह होते जा रहा है। पिछले 24 घंटे में भारत में कोरोना के 2 लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि लगातार दूसरे दिन एक हजार से अधिक मौतें हुई

देश में संक्रमण के कुल मामले 14,070,890 पहुंचा

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,00,739 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1000 से अधिक मौतों के साथ कोविड से मरने वालों की कुल संख्या 1,73,123 हो गई है. इसी के साथ देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 14,070,890 पहुंच गए हैं। पहली लहर में भी कोरोना का यह विकराल रूप देखने को नहीं मिला था, पहली लहर में सर्वाधिक 97,249 मामले सामने आए थे।

दिल्ली में 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मामले

दिल्ली में कोरोना के मामलों ने अबतक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,282 नए मामले सामने आए हैं और 104 मरीजों की मौत हुई है.

बिहार में पिछले 24 घंटे में 21और लोगों की मौत

बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले 24 घंटे के दौरान 21 और लोगों की मौत हो जाने से इससे मृतकों की संख्या बढ़कर बुधवार को 1651 पहुंच गई. अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 295171 हो गयी