श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में अब बैठेंगे पहले से ज्यादा यात्री, यात्रा में होंगे तीन स्टॉपेज भी 

रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में पहले से अधिक यात्रियों को यात्रा की अनुमति दी है। अब इस ट्रेन में1200 के बजाए 1700 यात्री बैठ सकेंगें। रेलवे ने यब नया आदेश सोमवार को जारी किया है। रेलवे के नए ऑर्डर के अनुसार, अब श्रमिक वहीं, अब ये ट्रेन तीन स्टेशनों पर भी रुकेगी।

एक मई से अब तक 366 श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन

रेलवे ने यह भी बताया है कि एक मई से इसने अभी तक 366 ऐसी श्रमिक विशेष रेलगाड़ियों का संचालन किया है और करीब चार लाख प्रवासियों को उनके घर तक पहुंचाया है। केंद्र द्वारा अपने घरों तक पहुंचने के लिए फंसे श्रमिकों की खातिर विशेष रेलगाड़ियां चलाने की अनुमति देने के बावजूद उनमें से कई निजी वाहनों के मार्फत अनधिकारिक रूप से यात्रा कर रहे हैं या इस गर्मी में सैकड़ों किलोमीटर पैदल चल रहे हैं।